Move to Jagran APP

Pakistan Elections 2024: आम चुनाव से पहले PML-N ने बदली अपनी रणनीति, अब इस सीट से चुनाव लड़ेंगे राजा रियाज

Pakistan Elections 2024 पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता राजा रियाज ने पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से पहले अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। राजा रियाज ने शनिवार को NA-105 से अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। राजा रियाज ने एनए-104 (फैजाबाद-एक्स) नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को होने हैं।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 14 Jan 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Pakistan Elections 2024: PML-N ने बदली अपनी रणनीति, अब इस सीट से चुनाव लड़ेंगे राजा रियाज (फाइल फोटो)
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता राजा रियाज ने पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से पहले अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।

राजा रियाज ने NA-105 से अपना नामांकन पत्र लिया वापस

समाचार एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज के हवाले से बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता राजा रियाज ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने NA-105 से अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।

क्या बोले पीएमएल-एन नेता राजा रियाज

एनए-104 (फैजाबाद-एक्स) नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजा रियाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) एक ऐसी पार्टी है, जिसने लोगों का समर्थन किया और किसी अन्य पार्टी के साथ अपनी सीट नहीं बदली। उन्होंने कहा कि जिसे टिकट मिलेगा वह चुनाव लड़ेगा।

एनए-104 से 22 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

उन्होंने कहा कि एनए-104 से 22 उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, इसलिए ऐसा करने वालों को कोई हिरासत में नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका में जश्न शुरू, न्यू जर्सी में उमड़ा कारों का सैलाब; जगह-जगह लगे होर्डिंग्स

8 फरवरी को होने हैं पाकिस्तान में आम चुनाव

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को होने हैं। इस बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन विदेशी पर्यवेक्षकों को अधिक समय दिया है, जो आम चुनावों की निगरानी करना चाहते हैं। वे 20 जनवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'फलस्तीन को मुक्त करो', गाजा युद्धविराम की मांग को लेकर वाशिंगटन और लंदन में विरोध प्रदर्शन