Pakistan Election: 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा पस्त, इमरान समर्थित नेता मस्त; लाहौर में मिली जीत
बदहाल पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव में 26/11 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित लतीफ खोसा ने तल्हा सईद को लाहौर की एन122 सीट पर मात दे दी। बता दें कि हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद सिर्फ 2024 वोट ही हासिल कर पाया।
एएनआई, इस्लामाबाद। बदहाल पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव में 26/11 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बकौल रिपोर्ट, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित लतीफ खोसा ने तल्हा सईद को लाहौर की एन122 सीट पर मात दे दी।
किसे कितने वोट मिले?
लतीफ खोसा को 1,17,109 वोट, जबकि तल्हा सईद को महज 2024 वोट हासिल हुए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) नेता ख्वाजा साद रफीक 77,907 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सनद रहे कि संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ है, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का संस्थापक है। हाफिज सईद वही आतंकवादी है, जिसने साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी और वह भारत में कई मामलों में वांछित है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब तक कोई PM पूरा नहीं कर सका कार्यकाल! सेना का है दबदबा, पढ़ें पड़ोसी मुल्क की सियासी कहानी
हाफिज सईद की राजनीतिक इकाई पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) ने 8 फरवरी को हुए आम चुनाव और प्रांतीय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे।