पाकिस्तान में चुनाव टालने वाला प्रस्ताव पास, जेल से इमरान खान ने लिखा पत्र, कहा- देश में तमाशा हो सकता है
पाकिस्तान में प्रस्तावित 8 फरवरी 2024 को होने वाले आम चुनाव टल सकते हैं। चुनाव टालने को लेकर पाकिस्तान की सीनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बीच जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने पत्र लिखा है। आगामी चुनाव पर संदेह जताते हुए खान ने अमेरिका के दबाव में सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा उन्हें सत्ता से हटाने की योजना को दोहराया।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रस्तावित 8 फरवरी 2024 को होने वाले आम चुनाव टल सकते हैं। चुनाव टालने को लेकर पाकिस्तान की सीनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बीच जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने पत्र लिखा है।
आगामी चुनाव पर संदेह जताते हुए इमरान खान ने अमेरिका के दबाव में सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा 2022 में उन्हें सत्ता से हटाने की योजना को दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के चुनावों में समान अवसर की कमी है।
इमरान खान के आरोपों का सरकार ने खंडन किया
'इमरान खान ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान चुनाव एक तमाशा हो सकता है' शीर्षक के साथ गुरुवार को प्रकाशित द इकोनॉमिस्ट में उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का पाकिस्तान सरकार और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पहले ही खंडन कर दिया है।राजनीतिक स्थिरता के लिए 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' चुनाव जरूरी
पूर्व पीएम इमरान खान का यह लेख पाकिस्तान के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की तीखी आलोचना करता है। हालांकि, इसमें इमरान खान ने अपनी बातें दोहराते हुए कहा है कि पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता के लिए 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' चुनाव और इसमें सुधार की जरूत है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि देश में लोकतंत्र की घेराबंदी के कारण पाकिस्तान विपरीत दिशा में जा रहा है।
रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं इमरान
पीटीआई चीफ इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है और उन पर कई अन्य मामलों के तहत केस चल रहा है।