Move to Jagran APP

Pakistan Elections Result: मरयम ने नवाज शरीफ के संन्यास की चर्चा खारिज की, शहबाज के लिए कही ये बड़ी बात

धवार को नवाज की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने इस चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल नवाज शरीफ न केवल सक्रिय राजनीति में रहेंगे बल्कि पीएमएल एन के नेतृत्व वाली संघीय और पंजाब सरकारों की पूरी देखभाल भी करेंगे। मरयम नवाज का नाम पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 14 Feb 2024 11:41 PM (IST)
Hero Image
Pakistan Elections Result: मरयम ने नवाज शरीफ के संन्यास की चर्चा खारिज की (File Photo)
पीटीआई, इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम प्रस्तावित होने के बाद पीएमएल एन नेता नवाज शरीफ के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की चर्चा ने जोर पकड़ा था। लेकिन बुधवार को नवाज की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने इस चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया।

एक्स पर जारी बयान में कहा, अगले पांच साल नवाज शरीफ न केवल सक्रिय राजनीति में रहेंगे बल्कि पीएमएल एन के नेतृत्व वाली संघीय और पंजाब सरकारों की पूरी देखभाल भी करेंगे। पार्टी ने मंगलवार रात अचानक नवाज शरीफ के स्थान पर प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम प्रस्तावित करने की घोषणा की थी।

पार्टी ने यह कदम तब उठाया था जब तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की सरकार को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट तैयार थे। मरयम ने कहा, उनके पिता ने सिद्धांतवादी राजनीति करते हुए पार्टी प्रमुख शहबाज शरीफ को मौका दिया है। विदित हो कि मरयम नवाज का नाम पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा है।