Move to Jagran APP

Crime in Pakistan: कराची में लुटेरों की दहशत, लूटपाट का विरोध करने पर टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली

कराची में कुछ लुटेरों ने एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी। शनिवार को जब मुमताज कुछ यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यू कराची लेकर जा रहे थे तभी कुछ लुटेरों ने बिलाल कॉलोनी पुलिस स्टेशन के नजदीक गाड़ी रोककर लूटपाट को अंजाम देने का फैसला किया। पुलिस के मुताबिक मुमताज नथिया गली का रहने वाला था और ग्रीन टाउन में अकेले रहता था।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 27 Aug 2023 12:23 PM (IST)
Hero Image
कराची में लुटेरों ने एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दी।(फोटो सोर्स: जागरण)
कराची, एएनआई। पाकिस्तान के कराची में एक टैक्सी ड्राइवर, मुमताज की गोली मारकर हत्या (Taxi Driver Killed in Karachi) कर दी गई। शनिवार को जब मुमताज कुछ यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jinnah International Airport) से न्यू कराची लेकर जा रहे थे, तभी कुछ लुटेरों ने बिलाल कॉलोनी पुलिस स्टेशन के नजदीक गाड़ी रोककर लूटपाट को अंजाम देने का फैसला किया।

मुमताज ने जब लूटपाट का विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आठ साल पहले लुटेरों ने मुमताज के भाई की हत्या की थी

पुलिस के मुताबिक, मुमताज नथिया गली का रहने वाला था और ग्रीन टाउन में अकेले रहता था। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने कहा कि मुमताज के भाई रियाज की भी आठ साल पहले लुटेरों ने हत्या कर दी थी।

कुछ दिनों पहले लुटेरों ने इब्राहिम की हत्या की थी

इससे पहले, अगस्त में अज्ञात लुटेरों ने कराची के उत्तरी बाईपास के पास डकैती का विरोध करने पर एक युवक, इब्राहिम की हत्या कर दी थी। मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद लुटेरों ने इब्राहिम को रोका और लूटने की कोशिश की। लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने इब्राहिम की हत्या कर दी।

पाकिस्तान के इन दो प्रांत में बढ़ी आतंकी घटनाएं

बता दें पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार और प्रतिबंधित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (टीटीपी) के बीच संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आंतकी घटनाएं बढ़ गई है।

पिछले सात महिनों में 18 आत्मघाती हमले हुए

जुलाई में जारी एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान में आत्मघाती हमलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने एक थिंक टैंक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान में 2023 के पहले सात महीनों में 18 आत्मघाती हमले हुए, जिसमें 200 लोगों की जान चली गई और 450 से अधिक अन्य घायल हो गए।