Move to Jagran APP

Pakistan: पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। इसमें पत्रकार उनसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से मिलने वाली सहायता को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। उनसे हाल ही में प्रधानमंत्री की आइएमएफ की प्रबंध निदेशक से मुलाकात के संबंध में सवाल पूछे गए थे। इस प्रश्न पर डार ने कोई जवाब नहीं दिया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 24 Jun 2023 06:02 AM (IST)
Hero Image
Pakistan: पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस्लामाबाद, एजेंसी। तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत नहीं मिल पाई है। उसके नेता कई बार 1.1 अरब डालर ऋण को जारी करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं। इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार से जब इस मुद्दे पर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब इशाक डार नेशनल एसेंबली को संबोधित कर बाहर निकले थे।

इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। इसमें पत्रकार उनसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से मिलने वाली सहायता को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। उनसे हाल ही में प्रधानमंत्री की आइएमएफ की प्रबंध निदेशक से मुलाकात के संबंध में सवाल पूछे गए थे। इस प्रश्न पर डार ने कोई जवाब नहीं दिया। जब पत्रकार ने मिलने वाली सहायता को लेकर सरकार के प्रयासों के विफल होने का कारण पूछा तो डार भड़क उठे।

उन्होंने कहा कि सिस्टम में तुम जैसे लोगों की मौजूदगी के कारण ऐसा हो रहा है। पत्रकार ने जब कहा कि वह इस सिस्टम का हिस्सा नहीं है, तो डार भड़क उठे और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। पत्रकार ने दावा किया है कि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया और डार ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पार्लियामेंट्री रिपोटर्स एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है और डार से पत्रकार से माफी मांगने की अपील की है। एसोसिशन का कहना है कि अगर डार ने माफी नहीं मांगी, तो वे बजट सत्र का बहिष्कार और प्रदर्शन करेंगे।