कैसे चर्चा में आई पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर? मशहूर पाक एक्ट्रेस ने भी की तारीफ
Pakistan News पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर मनीषा रोपेटा पाकिस्तान में इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। उनके काम की तारीफ खुद पाकिस्तान की अदाकारा निमरा खान ने की है। जानिए किस वजह से वे चर्चा में आई हैं। यह भी पढ़िए कि पाकिस्तान के जकोबाबाद की रहने वाली मनीषा का अपने समुदाय की लड़कियों के लिए क्या संदेश है?
पीटीआई, कराची। पाकिस्तानी अदाकारा निमरा खान जिनका पिछले महीने कराची में अपनी कार का इंतजार करते समय अपहरण होते होते बचा था, उन्होंने उस दिन से जुड़े वाकये को याद करते हुए हिंदू महिला पुलिस अधिकारी की तारीफ की। इस वाकये को याद करते हुए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया किस तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अपहरण की बात पोस्ट की तो उन्हें लोगों की सहानुभूति की बजाय आलोचनाएं मिलीं। हालांकि ऐसी विकट स्थिति में उन्हें पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अधिकारी की काफी मदद मिली।
दरअसल, पाकिस्तान की शहर कराची के एक होटल के बाहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस निमरा खान की इंतजार के लिए खड़े रहने के दौरान अपहरण की कोशिश हुई थी, इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उन्हें लोगों की आलोचनाएं मिलीं। इस घटना को याद करते हुए निमरा कहती हैं कि 'मेरे साथ हुई इस घटना पर सवाल खड़े किए गए। कहा गया कि इतनी छोटी सी घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मैं संवेदना पाना चाहती हूं, लेकिन हकीकत यही है कि हिंदू महिला पुलिस अधिकारी मनीषा रोपेटा ने मेरे इस केस में मुझे हेल्प की। साथ ही परिस्थिति को सुधारने के लिए अच्छे से काम किया।'
जानिए पाकिस्तान की इस हिंदू महिला पुलिस अधिकारी के बारे में
पाकिस्तान की महिला हिंदू पुलिस अधिकारी रोपेटा पुलिस सेवा में दो वर्ष से भी अधिक समय से कार्यरत हैं। बड़ी बात यह है कि पुलिस फोर्स में बहुत ही कम शिक्षित महिला अधिकारी हैं। ऐसे में रोपेटा का एक पुलिस अधिकारी यानी डीएसपी बनना एक अलग तस्वीर पेश करता है। खुद रोपेटा कहती हैं कि 'मैंने पुलिस फोर्स में आना ही चुना था, और यह सच हुआ।'मेरे समुदाय की लड़कियां भी पुलिस फोर्स में आएं'
वे कहती हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे हिंदू पुलिस अधिकारी हैं। वे जब वर्दी पहनती हैं तो गर्व महसूस करती हैं। यही नहीं, इस हिंदू पुलिस अधिकारी यह चाहती हैं कि उनके समुदाय की और लड़कियां पुलिस फोर्स में आने के लिए प्रेरित हों और इस फील्ड में आएं।