Pakistan Flood: खैबर पख्तनूख्वा में बारिश ने जमकर मचाई तबाही, नौ लोगों की मौत; 15 अगस्त तक लगा आपातकाल
पाकिस्तान में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ से नौ लोगों की मौत हो गई। चित्राल जिले में 15 अगस्त तक आपातकाल लगा दिया गया है। प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने राहत एजेंसी और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 24 Jul 2023 10:55 AM (IST)
खैबर पख्तूनख्वा, एएनआई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश (Heavy downpours in Khyber Pakhtunkhwa) के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। प्रांत के निचले और ऊपरी चित्राल जिलों में 15 अगस्त तक आपातकाल घोषित कर दिया गया है। डॉन ने यह जानकारी दी। डॉन पाकिस्तान का अंग्रेजी भाषा का दैनिक समाचार पत्र है।
बारिश-भूस्खलन से बड़े पैमाने पर हुई तबाही
शनिवार को, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में तूफान, तेज़ हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भूस्खलन हुआ और बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया। पूरे दिन जारी रही छिटपुट बारिश के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई।
चित्राल में बाढ़ से जानवर बहे, सड़कें और पुलों को नुकसान
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, चित्राल (Chitral) में बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मवेशी बह गए। इसके साथ ही, सड़कें और पुल भी नष्ट हो गए।
- पाकिस्तान मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 26 जुलाई तक देश के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
- खैबर पख्तनूख्वा के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले नौ लोगों में से स्वात में दो, बट्टग्राम में दो, मनसेहरा में चार और बुनेर में एक शामिल है।
- रिपोर्ट के मुताबिक सात लोगों को चोटें आई हैं।
- पीडीएमए ने कहा कि नौ घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 67 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।