Imran Khan Jail: अर्श से फर्श पर आ गए कैदी नंबर '804' इमरान खान, जेल में करनी होगी मजदूरी; करना होगा ये काम
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के दोनों दिग्गज नेताओं को हाई-प्रोफाइल कैदी होने के बावजूद जेल के अंदर मजदूरी करनी होगी। एक स्पेशल कोर्ट ने दोनों नेताओं को सिफर मामले में दोषी ठहराते हुए दस साल जेल की सजा सुनाई है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दोनों दिग्गज नेताओं को हाई-प्रोफाइल कैदी होने के बावजूद जेल के अंदर मजदूरी करनी होगी।
पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट ने दोनों नेताओं को सिफर मामले में दोषी ठहराते हुए दस साल जेल की सजा सुनाई है। खान और कुरैशी को रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है।
दोनों कैदियों को अलग-अलग रखा गया
समाचार एजेंसी पीटीआई ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि अदियाला जेल में 71 वर्षीय इमरान खान और 67 वर्षीय शाह महमूद कुरैशी को हाई-प्रोफाइल कैदियों के रूप में अलग-अलग रखा गया है।मुश्किलों का सामना कर रही है पीटीआई
वहीं, पीटीआई के दोनों शीर्ष नेताओं के जेल में बंद होने से पार्टी मुश्किलों का सामना कर रही है, जबकि 8 फरवरी को देश में आम चुनाव होने हैं। बता दें कि इमरान खान पीटीआई के संस्थापक और अध्यक्ष हैं और कुरैशी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।
अदियाला जेल में बंद इमरान खान कैदी नंबर 804 के तौर पर रहेंगे। वहीं, 8 फरवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले इमरान खान जेल में बंद हैं। फिलहाल उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पीटीआई को चुनाव जितवाने की है।