Pakistan: इमरान खान की जमानत याचिका पर खुली अदालत में होगी सुनवाई, तोशाखाना मामले में हुई थी गिरफ्तारी
गोपनीय फाइल लीक मामले में जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की जमानत याचिका पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट नौ अक्टूबर को खुली अदालत में सुनवाई करेगा। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले में खुली अदालत में सुनवाई न की जाए इससे विदेश से संबंध बिगड़ने का खतरा है। इमरान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत बीते अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 04 Oct 2023 07:17 PM (IST)
पीटीआई, इस्लामाबाद। गोपनीय फाइल लीक मामले में जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की जमानत याचिका पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट नौ अक्टूबर को खुली अदालत में सुनवाई करेगा। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने कोर्ट में दलील दी थी कि इस मामले में खुली अदालत में सुनवाई न की जाए, इससे विदेश से संबंध बिगड़ने का खतरा है।
ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत किया था इमरान खान को गिरफ्तार
इमरान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत बीते अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। वह तोशाखाना मामले में पहले से ही जेल में थे। लेकिन तीन साल की सजा पर रोक के बाद उन्हें गोपनीय राजनयकि केबिल लीक करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
इमरान की जमानत याचिका पर बंद कमरे में की थी सुनवाई
पिछले हफ्ते एफआईए ने इमरान खान की जमानत याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई की मांग की थी। एफआईए ने कहा था कि अगर खुली अदालत में सुनवाई हुई तो इससे विदेश से संबंध बिगड़ने की आशंका है। मामले में इमरान के साथ उनके निकट सहयोगी शाह कुरैशी को भी प्रमुख आरोपी बनाया गया है। दोनों नेता इस समय जेल में हैं। 26 अक्टूबर को दोनों की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।यह भी पढ़ें- बुशरा बीबी ने जेल में इमरान खान को जहर देने की जताई आशंका, सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंची इस्लामाबाद HC