Pakistan: लाहौर हाईकोर्ट के सामने पेश हो सकते हैं पूर्व पीएम इमरान खान, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए लाहौर हाईकोर्ट के सामाने पेश हो सकते हैं। चुनाव आयोग के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शनों से जुड़े मामले में कोर्ट इमरान खान की जमातन अर्जी पर सुनवाई करेगा। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 04:36 PM (IST)
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए लाहौर हाईकोर्ट के सामाने पेश हो सकते हैं। चुनाव आयोग के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शनों से जुड़े मामले में कोर्ट इमरान खान की जमातन अर्जी पर सुनवाई करेगा। मालूम हो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने 70 वर्षीय इमरान खान को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विरोध-प्रदर्शन किया था।
पुलिस बल किया गया तैनात
आयोग ने इमरान को पिछले साल प्रतिबंधित फंडिंग मामले में अयोग्य घोषित किया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, खान अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत के सामने पेश हो सकते हैं। मामले की सुनवाई जस्टिस तारिक सलीम शेख करेंगे। सुनवाई से पहले अदालत के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पिछले साल हुई थी याचिका खारिज
पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में एक एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने पाकिस्तानी चुनाव आयोग के सामने हिंसक प्रदर्शन के मामले में इमरान की अंतरिम जमानत को बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी थी। एटीसी के जज राजा जवाद अब्बास ने कहा था कि खान को अदालत के सामने पेश होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन वे अदालत के सामने पेश होने में असफल रहे। उनके वकील बाबर अवान ने अदालत से निवेदन की कि जब तक पिछले साल गोली के हमले से इमरान ठीक नहीं हो जाते हैं, उन्हें छूट दी जाए।न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत को बढ़ाने से किया था इंकार
न्यायाधीश ने इस याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया कि उन्हें अदालत के सामने पेश होना ही होगा। कोर्ट ने कहा था कि वे इमरान जैसे शक्तिशाली व्यक्ति को छूट नहीं दे सकते हैं, जो एक आम आदमी को नहीं दी जाती। न्यायाधीश ने इस मामले में अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा था। खाने के पार्टी फंडिंग की जानकारी छिपाने के चलते अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पीटीआई के नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूरे देश समेत आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें-