Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बोले- जारी रहेगी आजादी की असली मांग
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कहा कि मैं किसी भी परिस्थिति में देश नहीं छोडूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून और संविधान के शासन को कायम रखने के लिए असली आजादी की अपनी मांग से एक इंच पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे जेल में जितना अपमानित किया जाए मैं झुकने वाला नहीं हूं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 12 Oct 2023 08:55 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, लाहौर। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कहा कि मैं किसी भी परिस्थिति में देश नहीं छोडूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून और संविधान के शासन को कायम रखने के लिए असली आजादी की अपनी मांग से एक इंच पीछे नहीं हटूंगा।
पूर्व पीएम इमरान खान के परिवार ने गुरुवार को एक्स पर उनके संदेश को पोस्ट किया है। खान ने कहा है कि जो लोग मेरे देश छोड़ने की बात कर रहे हैं, वो जान लें कि मैं पाकिस्तान में ही जीऊंगा और यहीं मरूंगा। देश छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। चाहे मुझे जेल में जितना अपमानित किया जाए, जितने जुल्म ढाए जाएं, मैं झुकने वाला नहीं हूं। मैं हकीकी आजादी (सच्ची स्वतंत्रता) की मांग छोड़ने वाला नहीं हूं।