Nawaz Sharif Rally: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ के लाहौर दौरे को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से स्वदेश लौटने से पहले गुरुवार रात दुबई पहुंच गए। दुबई में वह कुछ खास लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वह चार साल के आत्म निर्वासन के बाद बिना गिरफ्तारी के भय से शनिवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:14 PM (IST)
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
नवाज शरीफ के दौरे को लेकर अलर्ट
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, उनके दौरे को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ खतरों को चिह्नित की हैं और चेतावनी जारी की है। इसे लेकर गृह विभाग सतर्क है और पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि सुरक्षा इंतजाम को लेकर अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब पुलिस को खास निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ेंः Jammu News: पाकिस्तान को BSF की दो टूक, कहा- 'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं'