न AC, न VVIP ट्रीटमेंट; 804 कैदियों वाले जेल में रह रहे इमरान खान, ब्रिटिश शासकों के समय की है Attock jail
तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में बंद कर दिया गया हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान के लिए जेल में एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। हालांकि इस सेल में कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है लेकिन एक पंखा बिस्तर और एक टॉयलेट है।बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है।
By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 06 Aug 2023 05:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Imran Khan In Attock Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में बंद कर दिया गया हैं। पंजाब प्रांत में बॉर्डर इलाके में स्थित अटक जेल एक ऐतिहासिक जेल है, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई नेताओं को रखा गया था।
तोशाखाना केस में हुई तीन साल की कैद
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की कैद और 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा वह 5 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। 70 वर्षीय खान को 5 अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत के सीमाई जिले अटक की जेल भेजा गया है।
अटक जेल में कैसी है सुरक्षा?
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई प्रमुख को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जेल ले जाया गया। इस दौरान सभी सड़कों को कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के भारी सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेरा गया। अटक जेल के चारों ओर पुलिस और एलीट फोर्स की भारी तैनाती की गई है।
कैसी हालत में रहेंगे इमरान खान?
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के लिए जेल में एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। हालांकि, इस सेल में कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है लेकिन एक पंखा, बिस्तर और एक टॉयलेट है। बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल के निर्वासन पर जेद्दा भेजे जाने से पहले 1999 में अटक किले में कैद किया गया था।