Move to Jagran APP

Pakistan: पाकिस्तान में अफगान सीमा पर ड्रोन हमले में चार ग्रामीणों की मौत, कभी टीटीपी का रह चुका है गढ़

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्र में ड्रोन से दागी गई मिसाइल से एक बच्चे समेत चार ग्रामीणों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भी गिरा दिया गया। जिस क्षेत्र में ड्रोन से हमला हुआ है वह एक समय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ रह चुका है। स्थानीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 14 May 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
अफगानिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्र में ड्रोन से दागी गई मिसाइल से चार ग्रामीणों की मौत हो गई।
एपी, डेरा इस्माइल खान। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्र में ड्रोन से दागी गई मिसाइल से एक बच्चे समेत चार ग्रामीणों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भी गिरा दिया गया। जिस क्षेत्र में ड्रोन से हमला हुआ है वह एक समय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ रह चुका है।

स्थानीय पुलिस प्रमुख हिदायत उल्ला ने कहा कि यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ है। उन्होंने कहा कि यह तुरंत साफ नहीं है कि किसने मिसाइल दागी। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं। वर्षों पहले पाकिस्तानी सेना ने क्षेत्र से पाकिस्तानी तालिबान आतंकियों को क्षेत्र से भागने पर बाध्य कर दिया था, लेकिन अभी तक वे वहां फिर से सिर उठाने का प्रयास करते रहते हैं।

ड्रोन हमले में मारे गए लोग नागरिक हैं और उनका आतंकियों के साथ कोई संपर्क नहीं था। ग्रामीणों ने उनके शव सैनिक छावनी के समीप सड़क पर रख दिया और हमले में किसका हाथ यह बताने की मांग की। इससे पहले क्षेत्र में अमेरिका और पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन से हमले किए थे।