Pakistan: फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी गिरी पाकिस्तान सरकार की गाज, बिना नोटिस जारी किए लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तानी सरकार ने छह महीने से ज्यादा समय तक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद दो और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म (1) फेसबुक और (2) इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया को पूरी तरह से बंद करने की तौर पर देखा जा रहा है।
पीटीआई, लाहौर। सोशल मीडिया एक्स को छह महीने से ज्यादा समय तक ब्लाक करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को निशाना बनाया है। इन प्लेटफार्मों तक लोगों की पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसे इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान में बुधवार से फेसबुक और इंस्टाग्राम को प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे यूजर्स को विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। कुछ यूजर्स को मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप जैसे अन्य एप के साथ भी समस्याएं हो रही हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम तक पहुंच पर प्रतिबंध के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।