Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pakistan: IMF इसी महीने पाकिस्तान को दे सकता है 70 करोड़ डॉलर, कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हो सकती है चर्चा

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किस्त के रूप में 70 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आए समाचार में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है। आईएमएफ की आगामी बैठकें 8 10 और 11 जनवरी को निर्धारित हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 03 Jan 2024 12:11 AM (IST)
Hero Image
IMF इसी महीने पाकिस्तान को दे सकता है 70 करोड़ डॉलर (फाइल फोटो)

पीटीआई, इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किस्त के रूप में 70 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आए समाचार में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, वॉशिंगटन स्थित आईएमएफ का बोर्ड मौजूदा तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर की अगली किस्त देने पर विचार-विमर्श करने और संभावित रूप से अंतिम मंजूरी देने के लिए तैयार है।

आगामी बैठकें 8, 10 और 11 जनवरी को निर्धारित

आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड कैलेंडर के अनुसार, आगामी बैठकें आठ, 10 और 11 जनवरी को निर्धारित हैं। अंतिम दिन पाकिस्तान के मामले पर चर्चा होनी है। आईएमएफ समझौते के तहत इसकी कुल राशि तीन अरब डॉलर है, जिसमें से करीब 1.8 अरब डॉलर शेष हैं।

जुलाई में 1.2 अरब डॉलर जारी किया गया था

प्रारंभिक हिस्सा 1.2 अरब डॉलर जुलाई में जारी किया गया था। इस संबंध में आईएमएफ कर्मचारियों और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच एक समझौता नवंबर 2023 में हुआ था।

ये भी पढ़ें: Bangladesh: ड्राइवर की सूझबूझ से बांग्लादेश में टला बड़ा Train हादसा, टूटे रेलवे ट्रैक से 200 गज पहले रोकी ट्रेन