Move to Jagran APP

Imran Khan: 1 या 2 नहीं... 33 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इमरान खान, नेशनल असेंबली के उपचुनाव को लेकर PTI की घोषणा

Imran Khan to Contest Election पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के उपचुनाव की सभी सीटों पर पीटीआई ने लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इसी के साथ ऐलान किया है कि इमरान खान सभी सीटों पर अकेले उम्मीदवार होंगे।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 08:48 AM (IST)
Hero Image
Imran Khan to Contest Election पाक संसदीय चुनाव लड़ेंगे इमरान।
इस्लामाबाद, एएनआई। इमरान खान एक बार फिर चुनावी अखाड़े में कूदने की तैयारी में हैं। इमरान जल्द ही पाक में चुनावी भाषण देते नजर आएंगे। दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan to Contest By Election) ने मार्च में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 33 नेशनल असेंबली (Pak National Assembly) सीटों पर उपचुनाव लड़ने  का फैसला किया है।

PTI की चुनाव लड़ने की घोषणा, इमरान अकेले उम्मीदवार

रविवार को पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने इमरान के चुनाव लड़ने की घोषणा की। शाह ने कहा कि पार्टी ने उपचुनाव में भाग लेने का फैसला किया है और इमरान खान सभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे।  इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की कि नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर उपचुनाव 16 मार्च को होंगे। एनए के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ द्वारा पीटीआई सांसदों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

फवाद चौधरी ने पहले ही कर दी थी घोषणा

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस महीने की शुरुआत में पार्टी प्रमुख के नेशनल असेंबली की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव लड़ने के फैसले की घोषणा की थी। फवाद ने 17 जनवरी को ट्विटर पर एक बयान में कहा था कि तहरीक-ए-इंसाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इमरान खान इन तैंतीस सीटों पर तहरीक-ए-इंसाफ के अकेले उम्मीदवार होंगे।

कुरैशी बोले- जनता हमारे साथ

शाह महमूद कुरैशी ने कहा बीते दिन कहा कि लोगों ने 17 जुलाई के उपचुनाव के दौरान भी पीटीआई का समर्थन किया था और पार्टी को उम्मीद है कि जनता एक बार फिर 16 मार्च को अपने मतों से इमरान खान पर अपना विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा कि ईसीपी को सीटें खाली होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए अनिवार्य किया गया था और अगर वे समय पर नहीं हुए तो यह संविधान का उल्लंघन होगा।

पाक में एक साथ कई सीटों पर चुनाव लड़ सकता है व्यक्ति

बता दें कि पाकिस्तान में एक व्यक्ति कितनी भी सीटों पर एकसाथ चुनाव लड़ सकता है और वहां इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है। हालांकि, चुनाव के बाद उसे केवल एक सीट बरकरार रखनी होती है और बाकी की सभी सीटों को छोड़ना होता है। पाक का चुनाव आयोग इसके बाद 60 दीनों के भीतर उन सीटों पर दौबारा चुनाव कराता है।