Move to Jagran APP

Pakistan: अगस्त महीने में होगा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का निजीकरण, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा इसका लाइव टेलीकास्ट

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रही है। यहां तक की देश में पेट्रोल-डीजल की भी किल्लत चल रही है। वहीं घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के निजीकरण पर सरकार लंबे समय से विचार कर रही है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने एयरलाइंस के निजीकरण को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। जानिए कब होगा पाकिस्तान के एयरलाइंस का प्राइवेटाइजेशन।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 26 Jun 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( फाइल फोटो )
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का लंबे समय से प्रतीक्षित निजीकरण अगस्त 2024 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। 26 जून एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, निजीकरण प्रक्रिया के लिए कुल छह कंपनियों को चुना गया है और इन कंपनियों ने पीआईए के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।

एआरवाई न्यूज के अनुसार, शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों ने राष्ट्रीय एयरलाइन के वित्तीय मुद्दों की समीक्षा के लिए जुलाई तक का समय मांगा है। इस बीच, अधिकारी शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों के संघ को आवश्यक जानकारी और डेटा प्रदान कर रहे हैं।

छह कंपनी की टीम लगाएगी बोली 

एआरवाई न्यूज के अनुसार, यहां यह उल्लेख करना उचित है कि छह कंपनियों के संघ को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के निजीकरण के लिए पूर्व-योग्यता प्राप्त हो गई है। विवरण के अनुसार, पूर्व-योग्य कंसोर्टियम में शामिल कंपनियां अब पीआईए के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगी। ये निर्णय संघीय निजीकरण मंत्री अलीम खान की अध्यक्षता में निजीकरण आयोग बोर्ड की बैठक के दौरान लिए गए।

यह भी पढ़ें- Pakistan: रहस्यमय मौतों को लेकर कराची में जारी हुआ हाई अलर्ट, मृतकों की संख्या पहुंची 22; कई शव पड़ें हैं लावारिस