Move to Jagran APP

पाकिस्तान में VPN गैर-इस्लामी घोषित, कहा- यह शरिया के खिलाफ; अब मौलाना ने पूछा- मोबाइल फोन क्या है?

वर्चुअल प्राइवेट नेटव‌र्क्स जिसे दुनिया वीपीएन के नाम से जानती है। अब पाकिस्तान में इसे शरिया के खिलाफ और गैर-इस्लामी घोषित कर दिया गया है। यह फैसला है पाकिस्तान इस्लामिक परिषद का । मगर इस आदेश पर हंगामा भी शुरू हो चुका है। परिषद के इस फैसले से पाकिस्तान के कुछ धार्मिक विद्वान भी खफा हैं। मौलाना तारिक जमील ने फैसले पर सवाल उठाए हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
मौलाना तारिक जमील ने फैसले पर उठाए सवाल।
पीटीआई, इस्लामाबाद। इंटरनेट पर प्रतिबंधित सामग्री तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटव‌र्क्स (वीपीएन) के इस्तेमाल को गैर-इस्लामी घोषित करने के बाद पाकिस्तान का प्रमुख संवैधानिक निकाय गंभीर आलोचना के केंद्र में है।

इस्लामी शिक्षाओं के अनुरूप कानून बनाने के संबंध में पाकिस्तानी संसद को सलाह देने वाली इस्लामी विचारधारा परिषद (सीआईआई) की घोषणा से डिजिटल अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ ही कुछ धार्मिक विद्वान भी नाराज हो गए हैं।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार, सीआईआई प्रमुख रागिब नईमी ने कहा कि अनैतिक या अवैध सामग्री तक पहुंचने के लिए वीपीएन का उपयोग करना शरिया के विरुद्ध है।

 तारिक जमाल ने उठाया सवाल

प्रमुख धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर कहा कि यदि वयस्क सामग्री या ईश निंदा वाली सामग्री देखना मुद्दा है तो वीपीएन को गैर-इस्लामिक घोषित करने से पहले मोबाइल फोन को गैर-इस्लामिक घोषित किया जाना चाहिए।

क्या होता है VPN 

बता दें कि वीपीएन का इस्तेमाल किसी भी देश में प्रतिबंधित सामग्री, वेबसाइट या एप चलाने के लिए किया जाता है। गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से वीपीएन के गैर कानूनी इस्तेमाल के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा था। मंत्रालय ने कहा कि इसका आतंकवाद के लिए इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद वीपीएन का मुद्दा चर्चा में आ गया।

शहबाज शरीफ पर भी VPN के इस्तेमाल का आरोप

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें बधाई दी थी। यह बधाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई थी। मगर पाकिस्तान सरकार पहले ही एक्स पर बैन लगा चुकी है। इस बीच उनके पोस्ट के निजी एक्स ने एक कम्युनिटी नोट दिखाया। इसमें लिखा था कि एक्स पाकिस्तान में बैन है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक्स तक पहुंचने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद शहबाज शरीफ पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगा। दरअसल, पाकिस्तान में वीपीएन गैर-कानूनी है।

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हमला, सात की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद प्रांत के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की जानकारी मिली है। अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने प्रांत के कुछ भागों में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: लाहौर की जहरीली हवा में घुट रहा दम, 30 दिन में 19 लाख लोग अस्पताल पहुंचे; स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद

यह भी पढ़ें: रातों-रात करोड़पति बना पाकिस्तान का चायवाला, शार्क टैंक से मिली एक करोड़ की फंडिंग