Pakistan: 9 मई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन हो, बिलावल भुट्टो ने इमरान खान की पार्टी की मांग का किया समर्थन
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को नौ मई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके लिए पीटीआई को यह आश्वासन देना होगा कि वह पैनल के फैसले को स्वीकार करेगी। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी नौ मई के दंगों की जांच की मांग कर रही है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को नौ मई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, लेकिन इसके लिए पीटीआई को यह आश्वासन देना होगा कि वह पैनल के फैसले को स्वीकार करेगी। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी नौ मई के दंगों की जांच की मांग कर रही है।
पिछले साल नौ मई को भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क गए थे। उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठानों समेत राजकीय संस्थानों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद 100 से अधिक पीटीआई समर्थकों पर मुकदमे चल रहे हैं।यह भी पढ़ें: Pakistan: शादमान चौक को भगत सिंह के नाम पर नहीं रखने पर पाक की पंजाब सरकार को नोटिस, लाहौर हाई कोर्ट का अहम फैसला
नवगठित नेशनल असेंबली में एक भाषण में पूर्व विदेश मंत्री बिलावल ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर की मांग का समर्थन किया और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अनुरोध किया कि वे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा से संविधान पीठ का गठन करने का अनुरोध करें। मुख्य न्यायाधीश स्वयं इस जांच आयोग की अध्यक्षता करें।