Move to Jagran APP

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर हमला, पार्टी के प्रवक्ता मुफ्ती अबरार बोले- जेयूआइ-एफ प्रमुख सुरक्षित

पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में हमला हुआ। जेयूआइ-एफ प्रमुख यात्रा पर थे तभी टोल प्लाजा के पास उनके काफिले पर हमला हुआ। कथित हमला फजल द्वारा बार-बार उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बाद हुआ है। वहीं मौलाना के भाई ने जेयूआइ-एफ प्रमुख पर हमले की बात से इनकार किया।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 01 Jan 2024 03:47 AM (IST)
Hero Image
खैबर पख्तूनख्वा में मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर हमला। फोटोः एएनआई।
एएनआइ, डेरा इस्माइल खान। पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में हमला हुआ। जियो न्यूज के अनुसार, पार्टी के प्रवक्ता मुफ्ती अबरार ने रविवार को बताया कि मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर कई तरफ से गोलीबारी की गई।

टोल प्लाजा के पास काफिले पर हुआ हमला

जेयूआइ-एफ प्रमुख यात्रा पर थे तभी टोल प्लाजा के पास उनके काफिले पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मौलाना फजलुर रहमान सुरक्षित हैं। वहीं, जियो न्यूज से बात करते हुए मौलाना के भाई ने जेयूआइ-एफ प्रमुख पर हमले की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि घटना के समय जेयूआइ-एफ प्रमुख घर पर थे।

यह भी पढ़ेंः Pakistan News: PTI ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए जाने चुनाव आयोग की निंदा की, कहा- 'ये राज्य आतंकवाद है'

कई बार उठ चुका है सुरक्षा का मुद्दा

उन्होंने कहा कि जब घटना हुई, उस समय मौलाना की कार यारिक इंटरचेंज के पास ईंधन भरने के लिए रुकी थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कथित हमला फजल द्वारा बार-बार उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बाद हुआ है। मौलाना फजलुर रहमान कई मौकों पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण मतदान के आयोजन पर संदेह जताया है।

यह भी पढ़ेंः Pakistan Politics: आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ छोड़ सकते हैं पाकिस्तान, वरिष्ठ नेता का दावा; चुनाव आयोग पर लगाए आरोप