Move to Jagran APP

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में IED विस्फोट, 3 बच्चे हुए हमले का शिकार; अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक IED विस्फोट हुआ। हमले में तीन बच्चों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट प्रांतीय राजधानी पेशावर में एक स्कूल के पास सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर हुआ।सात से 10 साल की उम्र के घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 05 Dec 2023 01:04 PM (IST)
Hero Image
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में IED विस्फोट (Image: Representative)
पीटीआई, पेशावर। IED exploded in pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक IED विस्फोट में तीन बच्चों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि विस्फोट प्रांतीय राजधानी पेशावर में एक स्कूल के पास सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर हुआ।

ब्लास्ट के लिए सड़क किनारे 'सीमेंट ब्लॉक' में रखे गए कम से कम 4 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। डॉन अखबार ने वारसाक के पुलिस अधीक्षक अरशद खान के हवाले से कहा कि विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सात से 10 साल की उम्र के घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो बच्चों की हालत गंभीर

रिपोर्ट में पेशावर लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि दो बच्चों की हालत गंभीर है। खान ने बताया कि 'पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। उनके हवाले से कहा गया कि विस्फोट में जबरन वसूली के तत्व पर भी विचार किया जा रहा है। यह कहना जल्दबाजी होगी कि निशाना कौन था।'

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज्यादा आतंकी हमले 

हाल ही में, पाकिस्तान विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित आतंकवादी गतिविधियों की लहर से प्रभावित हुआ है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) थिंक टैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत नवंबर में आतंकवादी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित था, जिसमें 54 मौतों और 81 चोटों के साथ 51 हमले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में स्कूल के पास विस्फोट, दो बच्चे घायल; जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: Pakistan News: सिफर मामले में इमरान खान को नहीं मिल रही राहत, पूर्व पाक सेना प्रमुख और अमेरिकी अधिकारियों को बनाएंगे गवाह