Move to Jagran APP

Madrassas: बदहाल पाकिस्तान के और बिगड़े हालात, मदरसों में बच्चों के लिए नर्क जैसे हालात, रिपोर्ट में झकझोर कर देने वाली बात

पाकिस्तान में धार्मिक शिक्षा देने के नाम पर मदरसे अपराध कर रहे हैं और ये मदरसे बाल यौन शोषण का अड्डा बन चुके हैं। हाल ही में मौलवियों द्वारा बाल यौन शोषण और छात्रों को क्रूर सजा दिए जाने का रहस्योद्घाटन हुआ है जिससे पाकिस्तान के धार्मिक संस्थानों के भीतर छिपी हुई गंभीर वास्तविकता सामने आई है। रिपोर्ट में मदरसों के अंदर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 25 Apr 2024 10:30 PM (IST)
एनजीओ साहिल द्वारा एकत्र किए आंकड़ों में चौंकानेवाली जानकारी मिली है
पाकिस्तान के मदरसे बने बाल यौन शोषण के अड्डे। फोटोः एएनआई।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में धार्मिक शिक्षा देने के नाम पर मदरसे अपराध कर रहे हैं और ये मदरसे बाल यौन शोषण का अड्डा बन चुके हैं। डॉन समाचार पत्र के अनुसार, हाल ही में मौलवियों द्वारा बाल यौन शोषण और छात्रों को क्रूर सजा दिए जाने का रहस्योद्घाटन हुआ है, जिससे पाकिस्तान के धार्मिक संस्थानों के भीतर छिपी हुई गंभीर वास्तविकता सामने आई है।

पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय

ऐसे अपराध होने की दशा में पाकिस्तान में प्रभावशाली मौलवी बहुधा धार्मिक संस्थानों को उनकी कारगुजारियों से बचा लेते हैं। ऐसे में न्याय पाने के लिए व्हिसलब्लोअर, कार्यकर्ता और पीड़ित खतरनाक मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होते हैं।

बयान वापस लेने के लिए बनाया जाता है दबाव

निरंतर जांच और अभियोजन को अनिवार्य करने वाले कानूनी प्रविधानों के बावजूद पीड़ितों को अकसर बयान वापस लेने के लिए दबाव का सामना करना पड़ता है। एनजीओ साहिल द्वारा एकत्र किए आंकड़ों में चौंकानेवाली जानकारी मिली है। रिपोर्ट में मदरसों के अंदर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Weather Update: मौसम विभाग का सुकून भरा नया अपडेट, लू की मार से मिलेगी राहत; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ेंः Nimisha Priya: यमन में 11 वर्ष बाद मिलीं मां-बेटी, अब जान बचाने की जुगत; इस मामले में हुई है मौत की सजा