Move to Jagran APP

Pakistan: तालिबान शासकों से निपटने को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है पाकिस्तान : बिलावल भुट्टो

अफगानिस्तान से आए टीटीपी आतंकियों ने 149 लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें 132 स्कूली बच्चे शामिल थे। यह पाकिस्तान में सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक है। टीटीपी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 17 Dec 2022 08:49 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान अफगानिस्तान के शासकों से निपटने के लिए अपनी रणनीति बदल सकता है।
इस्लामाबाद, पीटीआई। न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि हम सीमा पार से प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) या बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) जैसे आतंकी संगठनों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने टीटीपी के हमला करने से रोकने में नाकाम रहने पर निराशा जताई। कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के तालिबान शासकों से निपटने के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर सकता है।

डान अखबार में प्रकाशित खबर में बिलावल के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के शासकों से निपटने के लिए अपनी रणनीति बदल सकता है। लेकिन वह काबुल से अपने संबंधों को पूरी तरह से समाप्त करने का खतरा नहीं उठा सकता। पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल पर 16 दिसंबर 2014 को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में बिलावल ने कहा कि काबुल के तालिबान शासक हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।

Video: Bilawal Bhutto के PM Modi पर बयान को लेकर पूरे भारत में BJP का प्रदर्शन

अफगानिस्तान से आए टीटीपी आतंकियों ने 149 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें 132 स्कूली बच्चे शामिल थे। यह पाकिस्तान में सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि टीटीपी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है। उसके हमले तेज हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

Fact Check: आमिर खान के फैन अकाउंट के जरिये किया गया था ट्वीट, फेसबुक पर लोगों ने किया असल ट्वीट समझ कर वायरल