Pakistan Army Chief: कौन बनेगा पाक का नया आर्मी चीफ? 5 अफसर संभावित दावेदारों की लिस्ट में
Pakistan new army chief पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख के पहले दावेदार लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर है माना जाता है कि ये पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेहद खास है। हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि उन्हें शरीफ के लिए कोई प्यार नहीं हो सकता।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:34 AM (IST)
कराची, आइएएनएस। Pakistan new army chief: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ नवंबर को नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं।
ऐसे में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान में राजनीति गरमाई हुई है। वहीं इमरान खान ने दावा किया है कि शाहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी अपने किसी खास को सेना प्रमुख नियुक्त करने वाले हैं।
पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बीच जनरल आसिम मुनीर, जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, जनरल नौमान महमूद, जनरल फैज हमिद और जनरल अजहर अब्बास के नामों की चर्चा बनी हुई है। इन सभी संभावित दावेदारों में से सबसे आगे इस समय साहिर शमशाद मिर्जा और अजहर अब्बास चल रहे हैं।
माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक को जनरल बाजवा की जगह पाकिस्तान का सेना प्रमुख नियुक्त की जा सकता हैं।
पाकिस्तान सरकार के लिए बेहद मुश्किल फैसला
पाकिस्तान की शाहबाज सरकार के सामने देश का नया आर्मी चीफ चुनने का बहुत ही मुश्किल समय आ गया है। एक जगह जनरल बाजवा ने 29 नवंबर तक पद पर बने रहने के लिए इनकार कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शाहबाज सरकार पर आरोप लगया है कि वह अपने किसी खास को आर्मी चीफ नियुक्त करेंगे।वहीं इमरान खान लगातार मांग कर रहे है कि जनरल बाजवा को आर्मी चीफ के पद पर बनाए रखा जाए। ऐसे में शाहबाज शरीफ के सामने बड़ी चुनौती होगी की वो किसको सेना प्रमुख नियुक्त करेंगे?
Covid-19 in China: कोरोना की चपेट में बीजिंग समेत चीन के कई शहर, दर्ज हुए रिकार्ड मामले