Pakistan New PM: नवाज शरीफ के लिए बिलावल ने छोड़ा मैदान, शहबाज बोले- नवाज शरीफ एकमात्र और सशक्त PM दावेदार
पाकिस्तान में नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा तैयार हो गई है और अब वही देश का नेतृत्व करेंगे। छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पार्टी की ओर से इस आशय की पुष्टि कर दी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है इसलिए वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा तैयार हो गई है और अब वही देश का नेतृत्व करेंगे। छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पार्टी की ओर से इस आशय की पुष्टि कर दी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी ने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी।
बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन की सरकार का समर्थन करेगी लेकिन उसमें शामिल नहीं होगी। दो दिन चली पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद भुट्टो ने यह बात कही है। जबकि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) विपक्ष में बैठने की इच्छा पहले ही जता चुकी है। ऐसे में सेना के समर्थन से नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता फिलहाल साफ नजर आ रहा है।
दोबारा मतदान की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
वैसे चुनाव में धांधली की शिकायत और पुन: मतदान की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो चुकी है। पीएमएल एन नेता शहबाज शरीफ ने चुनाव में धांधली के आरोप को खारिज किया है। कहा, अगर धांधली होती तो इतनी बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी कैसे जीतते और उनकी पार्टी को कम सीटें क्यों मिलतीं?नवाज शरीफ एकमात्र और सशक्त दावेदार- शहबाज
प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी से इनकार करते हुए शहबाज ने कहा कि पार्टी की ओर से नवाज शरीफ एकमात्र और सशक्त दावेदार हैं, वही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। 74 वर्षीय नवाज शरीफ पहली बार 1990 में प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद वह 1997 और 2013 में क्रमश: दूसरी और तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। तीसरी बार प्रधानमंत्री रहने के दौरान ही नवाज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उसके उन्हें संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराया गया।
नवाज को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था
इसके बाद नवाज को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। जबकि पीएमएल एन नेता शहबाज शरीफ इमरान सरकार के हटने के बाद अप्रैल 2022 से 16 महीने तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे। शहबाज ने कहा, यदि पीटीआई समर्थित सांसदों के पास अगर बहुमत है तो वे सरकार बनाएं, उस स्थिति में हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं। अगर वे सरकार बनाने में विफल रहते हैं तो पीएमएल एन समान विचारधारा वाली पीपीपी, एमक्यूएम और जेयूआइ-एफ के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।