Pakistan: भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण ने परवेज इलाही के घर से बरामद किए 4.1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये
पाकिस्तान के पंजाब ACE ने पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में अवैध नियुक्तियों से संबंधित एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष परवेज इलाही के घर से 4.1 मिलियन पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की। 1 सितंबर का आदेश 13 जुलाई 2023 को उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए समान आदेशों की पुनरावृत्ति थी। इलाही को 9 मई के दंगों के बाद से बार-बार गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 29 Oct 2023 02:47 PM (IST)
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (ACE) ने पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में अवैध नियुक्तियों से संबंधित एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष परवेज इलाही के घर से 4.1 मिलियन पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
रिपोर्ट में बताया कि एसीई ने शनिवार को लाहौर जिला और सत्र अदालत को बरामद राशि के बारे में सूचित किया। इस बीच, इलाही के वकील एडवोकेट अमीर सईद रॉन ने दावे का खंडन किया और इसे फर्जी वसूली करार दिया।
अदियाला जेल में किया था ट्रांसफर
इससे पहले सितंबर में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा लाहौर मास्टर प्लान 2050 में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोपमुक्त करने के तुरंत बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।12वीं बार हुए गिरफ्तार
इलाही, 9 मई के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए कई पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं में से एक हैं। उनको रावलपिंडी में पंजाब भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिष्ठान (एसीई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया था। उनके एक वकील ने कहा कि यह 12वीं बार था, जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री इलाही को 1 जून से हिरासत में लिया गया था।
9 मई के दंगे मामले में हुई थी गिरफ्तारी
संघीय न्यायिक परिसर (एफजेसी) में जमानत दिए जाने के बाद एसीई द्वारा हिरासत में लिए गए पीटीआई नेता को ड्यूटी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। 1 सितंबर का आदेश 13 जुलाई, 2023 को उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए समान आदेशों की पुनरावृत्ति थी। इलाही को 9 मई के दंगों के बाद से बार-बार गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है।यह भी पढ़ें: Pakistan: पाक पुलिस ने प्रतिबंधित ISIS, अल-कायदा के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार