Move to Jagran APP

Pakistan: आतंकवादियों ने सैनिकों के वाहन को फिर बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत; कई घायल

पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और कई सुरक्षाबल कर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कुछ नागरिक भी घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विस्फोट की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट एक IED हमला था।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 11 Sep 2023 02:48 PM (IST)
Hero Image
बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत
पेशावर, पीटीआई। पाकिस्तान के पेशावर शहर में सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार को वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में चार अर्धसैनिक बल कर्मियों सहित कई अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं।

पांच अधिकारी और तीन नागरिक घायल

जानकारी के मुताबिक, यह हमला अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी में वारसाक रोड पर प्राइम हॉस्पिटल के सामने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के कर्मियों पर हुआ। वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के कारण एफसी के पांच अधिकारी और तीन नागरिक घायल हो गए हैं।

गहन जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमला था। खान ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है और बम निरोधक इकाई की एक रिपोर्ट विस्फोट की गहन जांच में जुटी हुई है, जिसके बाद स्पष्ट बात सामने आएगी।

लगातार हो हे आतंकी हमले

हाल ही में, पाकिस्तान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द्वारा संचालित आतंकवादी गतिविधियां तेज हुई हैं। पिछले हफ्ते, उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में दो सीमा चौकियों पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की स्थापना 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के एक समूह के रूप में की गई थी। यह समूह अल-कायदा का काफी करीबी माना जाता है और अब तक इसने पाकिस्तान में कई घातक हमलों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: US News: वो हमला जिससे दहल उठा था अमेरिका, पल में उजड़ गई थीं 3000 जिंदगियां; 9/11 Attack की आज 22वीं बरसी

यह भी पढ़ें: Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात आतंकी ढेर, छह घायल