Move to Jagran APP

दिवालिया होने की कगार पर पाकिस्तान! सरकार के पास वाहन खरीदने तक के पैसे नहीं; विदेशी इलाज पर भी लगाया प्रतिबंध

Pakistan कंगाली और आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान में आलम यह हो चला है कि अब सरकार ने अपने लिए नए वाहनों की खरीद पर तक रोक लगा दी है। इसके अलावा सरकारी खर्चे में विदेश में इलाज कराने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सरकार ने दिवालियापन से बचने के लिए और भी कई खर्चों में कटौती की है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 08 Sep 2024 02:00 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान की सरकार ने खर्चों पर कटौती के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। (File Image)
एएनआई, इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी का सामना कर रहा पाकिस्तान सरकारी खर्च पर प्रतिबंध लगाने में जुट गया है। सरकार ने नए वाहनों, मशीन की खरीद और सरकारी खर्च पर विदेश में इलाज कराने और अस्थायी पदों को समाप्त करने समेत कई तरह के खर्चों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

वित्त संभाग ने चार सितंबर को जारी बयान में कहा है कि राष्ट्रीय खजाने पर बोझ कम करने के लिए कुछ खर्चों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। डॉन में प्रकाशित समाचार के अनुसार, वित्त संभाग ने कहा है कि सभी प्रकार के एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शैक्षणिक संस्थानों के लिए बसें और वैन, ठोस कचरा वाहन और मोटरबाइक जैसे परिचालन वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

मशीनों की खरीद-फरोख्त पर भी रोक

आदेश के अनुसार अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, स्कूलों और कृषि एवं खनन क्षेत्र के लिए आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों को छोड़कर अन्य प्रकार की मशीनरी एवं उपकरणों की खरीद पर भी रोक रहेगी। सरकारी खर्च पर विदेश में चिकित्सा, अनावश्यक विदेश यात्राएं भी प्रतिबंधित रहेगी।

कर्मचारियों की नियुक्तियों पर प्रतिबंध

सभी मंत्रालयों, संभागों से अपने प्रशासनिक नियंत्रण वाले सभी विभागों को इन निर्देशों की जानकारी देने का अनुरोध किया गया है, ताकि इनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। संघीय विश्वविद्यालयों एवं अस्पतालों में कर्मचारियों की नियुक्ति पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। केवल शैक्षणिक कर्मचारियों को ही संघीय राजकोष पर भविष्य में कोई बोझ डाले बिना एकमुश्त पारिश्रमिक पैकेज पर नियुक्त किया जाएगा।