Move to Jagran APP

Pakistan PM Shahbaz Sharif News: पाकिस्तान के पीएम शहबाज, नवाज शरीफ तय समय पर चुनाव कराने के लिए सहमत

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो नवाज शरीफ तय समय पर अगला आम चुनाव कराने के लिए सहमत हो गए हैं। शरीफ बंधुओं ने लंदन में हुई मुलाकात में अगले आम चुनाव और अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के बारे में बातचीत की।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 09:09 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पीएम शहबाज, नवाज शरीफ तय समय पर चुनाव कराने के लिए सहमत। एजेंसी।
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ तय समय पर अगला आम चुनाव कराने के लिए सहमत हो गए हैं। जिओ न्यूज ने कहा है कि शरीफ बंधुओं ने लंदन में हुई मुलाकात में अगले आम चुनाव और अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के बारे में बातचीत की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि में भाग लेने के लिए लंदन गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने नवाज शरीफ के साथ साढ़े तीन घंटे तक मुलाकात की। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) नेता फवाद चौधरी ने अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर हुई बातचीत का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति को अगले सेना प्रमुख के बारे में फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।

इस बीच अगले आम चुनाव की लगातार मांग उठाते आ रहे पीटीआइ के चेयरमैन इमरान खान ने कहा है कि वह अब और प्रतीक्षा नहीं करेंगे। यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह लोगों से आह्वान करेंगे। इस महीने के शुरू में फैसलाबाद रैली में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने कहा था कि मन पसंद सेना प्रमुख की नियुक्ति के लिए चुनाव टाला जा रहा है। देशभक्त सेना प्रमुख बना तो अक्षम शासकों को नहीं बख्शेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ लंदन में एक बैठक की है, जहां दोनों नेताओं ने देश में होने वाले अगले आम चुनाव के बारे में बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि वर्तमान गठबंधन सरकार अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा करेगी। बता दें कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन में मौजूद हैं। इसी दौरान पीएम शहबाज ने अपने भाई नवाज शरीफ के साथ साढ़े तीन घंटे की लंबी बैठक की और देश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।