Move to Jagran APP

SCO-2022 में पाकिस्‍तान पीएम शहबाज शरीफ ने बाढ़ का दुखड़ा रोया और फैलाए सभी देशों के आगे हाथ

शंघाई सहयोग संगठन में गए पाकिस्‍तान पीएम ने सभी देशों के आगे देश के हालातों की जानकारी दी है और उनसे पीडि़तों के लिए मदद की गुहार भी लगाई है। पीएम शहबाज नवंबर में चीन के दौरे पर भी जाएंगे।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:17 PM (IST)
Hero Image
SCO-2022 में पीएम शहबाज शरीफ ने कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से की मुलाकात
समरकंद (एजेंसी)। शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने समरकंद पहुंचे पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से सम्‍मेलन के इतर बैठक की है। इन बैठकों में उन्‍होंने पाकिस्‍तान में आई बाढ़ का दुखड़ा रोया और मदद के लिए हाथ भी फैलाए। अपनी बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए उन्‍होंने एक ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि सम्‍मेलन का पहला दिन काफी बड़ा था लेकिन काफी प्रोडेक्टिव रहा। इस दौरान मित्र देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात हुई।

उन्‍होंने ये भी बताया कि पाकिस्‍तान में आई बाढ़ की हालातों की जानकारी उन्‍होंने इन बैठकों में अपने समकक्षीय नेताओं को दी। साथ ही ये भी कहा कि उन्‍होंने इन सभी देशों से पाकिस्‍तान की मदद करने की अपील भी की है। शहबाज शुक्रवार को इस सम्‍मेलन को संबोधित भी करेंगे। इस बीच पाकिस्‍तान की मीडिया ने ये भी बताया है कि चीन और रूस के राष्‍ट्रपतियों से हुई मुलाकात के बाद शहबाज शरीफ को इन दोनों नेताओं ने अपने यहां पर आने का औपचारिक न्‍यौता भी दिया है, जिसको उन्‍होंने कबूल कर लिया है। पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ने उनके चीन जाने की घोषणा तक कर दी है। उनके मुताबिक शाज शरीफ नवंबर 2022 में चीन की यात्रा पर जाएंगे।

पीएम शहबाज शरीफ ने इस सम्‍मेलन से इतर अजरबेजान के राष्‍ट्रपति Ilham Aliyev से मुलाकात की और उन्‍हें नार्गोना कराबाख पर अपना पूरा समर्थन दिया। उन्‍होंने इस मुलाकात में अर्मेनिया के हमले में मारे गए अजरबेजान के 71 जवानों के प्रति अपनी संवेदना भी व्‍यक्‍त की। पीएम शहबाज ने इस बैठक में कहा कि दोनों देशों की संस्‍कृति काफी कुछ समान है। दोनों के बीच रिश्‍तों की काफी पुरानी परंपरा भी रही है। इस दौरान उन्‍होंने अजरबेजान से भी बाढ़ पीडि़तों के लिए मदद मांगी। हालांकि इस सम्‍मेलन के दौरान उन्‍होंने भारत के पीएम नरेन्‍द्र मोदी से कोई मुलाकात नहीं की है।