Move to Jagran APP

Pakistan: पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब के पूर्व सीएम इलाही के आवास पर मारा छापा, 25 लोगों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख चौधरी परवेज इलाही के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने इलाही को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर छापा मारा।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 29 Apr 2023 10:53 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब के पूर्व सीएम इलाही के आवास पर मारा छापा। फोटो- एएनआई
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख चौधरी परवेज इलाही के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी का प्रतिरोध करने पर 25 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लाहौर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक अभियान शुरू किया, जिसके तहत करीब 500 पुलिसकर्मियों और भ्रष्टाचार रोधी कर्मियों ने भ्रष्टाचार के एक मामले में इलाही को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर छापा मारा।

पांच घंटे से अधिक चला इलाही के खिलाफ पाकिस्तान पुलिस का अभियान

चौधरी परवेज इलाही के खिलाफ पाकिस्तान पुलिस का अभियान पांच घंटे से अधिक समय तक चला, जो शनिवार सुबह खत्म हुआ। हालांकि, इस दौरान पुलिस इलाही को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। वह छापा मारे जाने से पहले घर से फरार हो गए थे। पुलिस ने अपने कर्मियों पर कथित हमला करने को लेकर इलाही और 50 अन्य के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के प्रवक्ता शाहिद कमाल ने कहा, "पुलिस ने अपने कर्मियों पर कथित हमला करने को लेकर इलाही और 50 अन्य के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया है, जिसमें से 25 को गिरफ्तार कर लिया गया।" कमाल के मुताबिक, भ्रष्टाचार के मामले में इलाही को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

इमरान खान ने की पुलिस कार्रवाई की निंदा

पाकिस्ताने के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पार्टी प्रमुख के आवास पर मारे गये छापे की सख्त निंदा की है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "परवेज इलाही के आवास पर महिलाओं और परिवार के सदस्यों का सम्मान किए बगैर मारे गये छापे की कड़ी निंदा करता हूं।"