Pakistan: पाकिस्तान में पुलिस ने 290 बलूच प्रदर्शनकारियों को किया रिहा, सरकार को मिला था तीन दिन का अल्टीमेटम, जानें
पाकिस्तान में पुलिस ने सोमवार को 290 बलूच प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया। पिछले हफ्ते गुरुवार को राजधानी इस्लामाबाद में विरोध-प्रदर्शन के दौरान सभी को को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) ने प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया था। बीवाईसी ने कहा था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो प्रदर्शनकारी कठोर कदम उठाएंगे।
एपी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पुलिस ने सोमवार को 290 बलूच प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया। पिछले हफ्ते गुरुवार को राजधानी इस्लामाबाद में विरोध-प्रदर्शन के दौरान सभी को को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) ने प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।
बीवाईसी ने कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की जाएंगी तो प्रदर्शनकारियों को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बलूचिस्तान प्रांत में लोगों को जबरन गायब करने और गैर-न्यायिक हत्याओं के खिलाफ छह दिसंबर को तुर्बत से इस्लामाबाद तक की 1,600 किलोमीटर की लंबी यात्रा शुरू हुई थी। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बलूच नागरिक शामिल हुए थे।