Pakistan: 'देश करे रीसेट और रीस्टार्ट...', पूर्व राष्ट्रपति अल्वी ने देशवासियों को दी अपनी किस्मत बदलने की सलाह
Pakistan Politics बदहाल पाकिस्तान को अपनी किस्मत बदलने की सलाह मिल रही है। यह नसीहत कोई और नहीं बल्कि देश के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिया है। पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लोगों से जो हो गया उसको भूलकर आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लोगों को रीसेट अल्ट-डेल और रिस्टार्ट करने की सलाह दी है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के आवाम को अपना भाग्य बदलने की सलाह दी है। यह भाग्य बदलने का काम रीसेट, अल्ट-डेल और रिस्टार्ट करने से होगा। मतलब यह है कि जो हो चुका उसको भूलकर भविष्य में आगे बढ़ने की बात कही गई है।
पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक मतभेदों के कारण इस देश की यह हालत हुई है। पाकिस्तान गरीब जरूर है लेकिन मेहनती राष्ट्र बनने और बेहतर देश बनने का हकदार है।
पूर्व राष्ट्रपति अल्वी ने देश को आगे बढ़ने की दी सलाह
साल 2018 से मार्च 2024 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे अल्वी ने नकदी संकट से जूझ रहे देश की वर्तमान स्थिति की आलोचना की। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पूर्व राष्ट्रपति अल्वी ने देश को आगे बढ़ने की सलाह दी।I would like to modify my post regarding @ImranKhanPTI not being allowed to say his Eid prayers. The reports are that he and @SMQureshiPTI were allowed to do so in Adiala jail.
Good sense has prevailed, can the people expect more?
In the broader context today:
1- There is a…
— Dr. Arif Alvi (@ArifAlvi) April 11, 2024
'देश को एक बार फिर नई शुरूआत करनी होगी'
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "कुछ लोगों का यह तर्क कि यह पहले भी हो चुका है और दूसरों ने भी ऐसा ही किया है। इस रास्ते पर आगे बढ़ने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इस सोच से आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारे भाग्य को बदलने के लिए दोबारा सोचना होगा और फिर से एक नई शुरूआत करनी होगी।"