Move to Jagran APP

Imran Khan Protest March: पाकिस्‍तान में नहीं रुकेगा PTI का लॉन्‍ग मार्च, इमरान खान ने कहा- मैं झुकूंगा नहीं.!

इमरान खान ने कहा है कि असली आजादी के लिए उनका लॉन्‍ग मार्च गोलीबारी की घटना के बावजूद रुकेगा नहीं। वह लोगों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। गुरुवार को रैली के दौरान इमरान पर हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बचे।

By Jagran NewsEdited By: TilakrajUpdated: Fri, 04 Nov 2022 11:46 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान में इमरान खान की पार्टी का लॉन्‍ग मार्च आज फिर शुरू
इस्‍लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) का कहना है कि हमले से उनके हौसले पस्‍त नहीं हुए हैं और उनका लॉन्‍ग मार्च जारी रहेगा। बता दें कि पाकिस्तान में जल्‍द चुनाव की मांग को लेकर लॉन्‍ग मार्च निकाल रहे इमरान खान गोलीबारी की घटना में घायल हुए हैं। इमरान के पैर गोली लगी है और वह अस्‍पताल में भर्ती हैं। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 70 वर्षीय इमरान पर यह हमला उस वक्त हुआ जब उनका लांग मार्च पंजाब प्रांत के वजीराबाद में अल्लाहवाला चौक के पास पहुंचा।

इमरान पर हमला सोची-समझी साजिश

पीटीआई के वरिष्‍ठ नेता फवाद चौधरी ने बताया कि यह इमरान खान की हत्‍या करने की सोची-समझी साजिश थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इमरान खान पर हमला 9MM की पिस्‍टल से नहीं, बल्कि ऑटोमैटिक हथियार से किया गया था। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमले में इमरान खान की जान भी जा सकती थी।

इसे भी पढ़ें: पीएम पद से हटाए जाने के बाद से ही गर्दिश में रहे हैं इमरान खान के सितारे, हर कदम पर आई मुश्किलें

इमरान खान बोले- मैं झुकूंगा नहीं...!

इमरान खान की पार्टी ने कहा कि वह अब स्थिर हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि खान अपना विरोध मार्च जारी रखने के लिए दृढ़ थे। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इमरान खान के हवाले से कहा, 'मैं नहीं झुकूंगा, लेकिन अपने साथी पाकिस्तानियों के लिए हकीकी आजादी (असली आजादी) लाने के लिए दृढ़ रहूंगा।' यह मार्च शुक्रवार को वजीराबाद से फिर से शुरू होगा।

वैसे बता दें कि सरकार ने पीटीआई को राजधानी में रैली करने की अनुमति नहीं दी है, जबकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इस्लामाबाद में इमरान की रैली की अनुमति देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

इसे भी पढ़ें: जब जनरल परवेज मुशर्रफ के लिए मृत्‍यु दंड की मांग कर अंडरग्राउंड हो गए थे इमरान खान