Move to Jagran APP

Pakistan: 'पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में होंगे आम चुनाव', नवाज शरीफ की अक्टूबर में हो सकती है वतन वापसी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने विश्वास जताया है कि देश में आम चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। नवाज शरीफ ने कहा उम्मीद है कि नई जनगणना के अनुसार चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता राणा सनाउल्लाह ने नवाज शरीफ के हवाले से ये बातें कही।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 16 Aug 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने विश्वास जताया है कि देश में आम चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। नवाज शरीफ ने कहा, उम्मीद है कि नई जनगणना के अनुसार चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

सितंबर या अक्टूबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज

डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता राणा सनाउल्लाह ने नवाज शरीफ के हवाले से ये बातें कही। पूर्व गृह मंत्री ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से मंगलवार को नवाज की वतन वापसी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह सितंबर या अक्टूबर में पाकिस्तान लौट सकते हैं।

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं नवाज शरीफ

बता दें कि पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ नवंबर, 2019 में इलाज कराने के लिए लंदन गए थे, तब से वापस नहीं लौटे हैं। जब उन्होंने देश छोड़ा था तो वह भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल की सजा भुगत रहे थे, लेकिन हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू ऑफ जजमेंट एंड आर्डर एक्ट-2023 को असंवैधानिक करार दे दिया।

इससे नवाज की वापसी की उम्मीदों पर संदेह के बादल छा गए। उन्हें कोर्ट आजीवन सार्वजनिक पद धारण के अयोग्य ठरारा चुका है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी कह चुके हैं वे वैधानिक रूप से नए परिसीमन के अनुसार चुनाव कराने को बाध्य हैं।

मीर अली होंगे बलूचिस्तान के अंतरिम सीएम

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दूस बिजेंजो और विपक्ष के नेता मलिक सिकंदर ने प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री पद के लिए मीर अली मर्दन खान डोमकी को प्रस्तावित करने का फैसला किया है। बलूचिस्तान की राज्य असेंबली भी 12 अगस्त को भंग कर दी गई है।