Move to Jagran APP

Pakistan: इमरान खान की पार्टी PTI की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग फिर करेगा इस मामले की जांच

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा अंतर-पार्टी चुनाव कराए जाने से इमरान खान की पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) 23 जुलाई को इस मामले की जांच करेगा। बता दें कि 9 जून 2022 को पीटीआई ने अपने अंतर-पार्टी चुनाव आयोजित किए थे। हालांकि बाद में नवंबर 2023 में ईसीपी द्वारा इस चुनाव को अमान्य कर दिया गया था।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
पीटीआई के आंतरिक चुनाव की जांच फिर से होगी शुरू (Image: ANI)
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अंतर-पार्टी चुनाव की जांच फिर से शुरू होने जा रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) 23 जुलाई को इसकी जांच करेगा। मई से दो बार स्थगित किए जाने के बाद यह मामला सामने आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय ईसीपी पैनल इस मामले का फैसला करेगा। 

9 जून, 2022 के बाद शुरू हुआ ये विवाद 

आगामी सत्र पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त रऊफ हसन ने 3 मार्च को ईसीपी द्वारा पार्टी की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के संबंध में सवाल उठाए थे। इस मामले में पहली सुनवाई होगी। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद 9 जून, 2022 को शुरू हुआ, जब पीटीआई ने अपने अंतर-पार्टी चुनाव आयोजित किए थे। हालांकि, बाद में नवंबर 2023 में ईसीपी द्वारा इस चुनाव को अमान्य कर दिया गया था। 

ईसीपी ने पीटीआई को निर्देश दिया कि अगर वह आगामी आम चुनावों के लिए अपने बैट चुनाव चिह्न को बरकरार रखना चाहती है, तो उसे 20 दिनों के भीतर नए चुनाव कराने होंगे। इसके बाद से देश भर में राजनीतिक अभियान तेज हो गए।

20 दिनों के बाद चुनाव क्यों किए रद्द

पीटीआई ने तुरंत 2 दिसंबर, 2023 को नए अंतर-पार्टी चुनाव आयोजित किए। हालांकि, राजनीतिक पार्टी के आंतरिक तंत्र की अभूतपूर्व विस्तृत जांच के बाद, ईसीपी ने सिर्फ 20 दिन बाद ही इस चुनाव को रद्द कर दिया।ECP ने पीटीआई को आसन्न आम चुनावों में अपने चुनाव चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया है, जिससे  राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: Pakistan: क्या अब जेल से बाहर आएंगे इमरान खान? अवैध विवाह केस में उन्हें और बुशरा बीबी को मिली जमानत, जानिए क्या था पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Pakistan: शरीफ सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत के इस फैसले के बाद सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी इमरान खान की PTI