Pakistan: पीटीआई ने अली जफर को सीनेट में नेता प्रतिपक्ष के लिए नामित किया, एसआईसी में पार्टी के विलय से किया इनकार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सीनेट में नेता प्रतिपक्ष के लिए सीनेटर अली जफर को अपना प्रत्याशी नामित किया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र के अनुसार पार्टी ने संसद के उच्च सदन में एओन अब्बास को अपना संसदीय नेता नामित किया है। पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने सुन्नी इत्तिहाद काउंसिल (एसआईसी) में पार्टी के विलय से इनकार किया है।
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सीनेट में नेता प्रतिपक्ष के लिए सीनेटर अली जफर को अपना प्रत्याशी नामित किया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र के अनुसार, पार्टी ने संसद के उच्च सदन में एओन अब्बास को अपना संसदीय नेता नामित किया है। पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने सुन्नी इत्तिहाद काउंसिल (एसआईसी) में पार्टी के विलय से इनकार किया है।
पीटीआई चेयरमैन गौहर अली ने अदियाला जेल में पार्टी के संस्थापक इमरान खान से शनिवार को मुलाकात के बाद सीनेट में नेताओं के नाम घोषित किए। पीटीआई महासचिव उमर अयूब ने पार्टी की राजनीतिक समिति में पांच और सदस्यों के नाम घोषित किए हैं।
उधर, एसआईसी में पार्टी का विलय नहीं करने के बारे में बैरिस्टर गौहर अली ने कहा कि दोनों राजनीतिक दल अलग-अलग रुझान के हैं। इससे पहले पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एसआईसी से जुड़ गए थे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पीटीआई का निर्धारित चुनाव चिह्न 'बैट' हटा लिया जिस कारण पार्टी के प्रत्याशियों को निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ना पड़ा।