Move to Jagran APP

Pakistan Crime: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नर्स के ऊपर एसिड अटैक, चेहरा, गर्दन और छाती झुलसी; हालत गंभीर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 21 साल की एक नर्स पर मंगलवार को तेजाब से हमला किया गया। हमले में नर्स का चेहरा गर्दन और छाती गंभीर रूप से झुलस गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना लाहौर से करीब 280 किलोमीटर दूर चकवाल जिले में हुई है। पंजाब पुलिस के मुताबिक पीड़िता का नाम सना सज्जाद है। वह एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स है।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 23 Jan 2024 06:35 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नर्स पर एसिड अटैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 21 साल की एक नर्स पर मंगलवार को तेजाब से हमला किया गया। हमले में नर्स का चेहरा, गर्दन और छाती गंभीर रूप से झुलस गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना लाहौर से करीब 280 किलोमीटर दूर चकवाल जिले में हुई है।

पंजाब पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का नाम सना सज्जाद है। वह एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। सना शाहीनाबाद स्थित अस्पताल में काम पर जा रही थी। रास्ते में ही दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे रोका और उस पर तेजाब फेंककर मौके से फरार हो गए।

अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को जिम्मा

सना सज्जाद को गंभीर हालत में पास के ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को काम सौंपा है।

लाहौर में सिरफिरे ने लड़की पर किया एसिड अटैक

बता दें कि इसी महीने की शरुआत में लाहौर में एक 20 साल की लड़की के ऊपर उसके प्रेमी द्वारा एसिड अटैक किया गया था। इसमें लड़की का चेहरा और गर्दन गंभीर रूप से झुलस गया। लड़की से सिरफिरे प्रेमी से शादी करने से इनकार कर दिया था।

पंजाब प्रांत में एसिड हमले की घटनाओं में वृद्धि

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एसिड हमले की कथित घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। एसिड सर्वाइवर्स फाउंडेशन (एएसएफ) के मुताबिक, 17 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को ऐसे हमलों का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसमें कहा गया है कि एसिड हिंसा एक लिंग आधारित हिंसा (Gender Based Violence) है, जिसमें ज्यादातर पीड़ित महिलाएं और लड़कियां हैं।

ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान ने आम चुनावों की पारदर्शिता पर उठाए सवाल, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए विशेष मंत्र