Move to Jagran APP

Pakistan Train Accident: हजारा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर पाकिस्तान रेलवे ने लिया एक्शन, छह अधिकारी हुए निलंबित

पाकिस्तान में रविवार को करीब 34 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले ट्रेन हादसे के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान रेलवे ने रेल दुर्घटना की लापरवाही के लिए जिम्मेदार छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। रेल और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने इस ट्रेन दुर्घटना के लिए क्षतिग्रस्त ट्रैक को जिम्मेदार ठहराया था।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 09 Aug 2023 02:27 PM (IST)
Hero Image
हजारा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर पाकिस्तान रेलवे ने लिया एक्शन (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान (Pakistan Train Accident) में रविवार को करीब 34 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले ट्रेन हादसे के मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान रेलवे (Pakistan Railway) ने रेल दुर्घटना की लापरवाही के लिए जिम्मेदार छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

छह अधिकारियों को किया निलंबित

पाकिस्तान रेलवे ने एक डिविजनल इंजीनियर और एक वर्क्स मैनेजर सहित छह अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में रविवार को हुई एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना में 34 लोगों की मौत हो गई थी।

रेल मंत्री ने घटना को बताया था दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं, नेशनल असेंबली में बोलते हुए रेल और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। उन्होंने इस ट्रेन दुर्घटना के लिए क्षतिग्रस्त ट्रैक को जिम्मेदार ठहराया था।

हजारा एक्सप्रेस ट्रेन हुई थी हादसे का शिकार

दरअसल, रविवार को कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी थी। इस घटना को लेकर ही छह रेलवे अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और प्रत्येक पीड़ित के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये के वित्तीय मुआवजे की घोषणा की गई है।

रेल हादसे की जांच जारी है- रेल मंत्री रफीक

रेल मंत्री रफीक ने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि कराची से प्रस्थान के समय एक बोगी के दो पहिये जाम हो गए थे। इसके अलावा दुर्घटनास्थल के पास रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ ये हादसा

वहीं, पाकिस्तान रेलवे के छह सदस्यीय जांच दल ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि सभी पहलुओं से जांच करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह दुर्घटना पटरी के टूटने और फिश प्लेट न होने के कारण हुई है। जांच दल ने ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे उसके इंजन के फिसलने की वजह भी बतायी है। रेलवे के कुछ अधिकारी हादसे में तोड़फोड़ की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं।