'चूड़ी पहना देंगे...' पीएम मोदी के बयान पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची; दी गीदड़ भभकी
बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान समर्थित बयान पर जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो तो पहना देंगे। पीएम मोदी के इस बयान पर पाकिस्तान ने टिप्पणी की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेता चुनाव में फायदे के लिए पाकिस्तान को घसीट रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। PM Modi slams Pakistan। कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था। बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान समर्थित बयान पर जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो तो पहना देंगे। कुछ दिन पहले फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के बयान पर कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उसके पास भी परमाणु बम हैं।
पीएम मोदी के इस बयान पर पाकिस्तान ने टिप्पणी की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेता चुनाव में फायदे के लिए पाकिस्तान को घसीट रहे हैं। भारत के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। नेताओं के ऐसे बयानों से भारत के लोगों में पाकिस्तान विरोधी भावना जाग उठती है।
चुनावी फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटें: पाक विदेश मंत्रालय
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा,"भारतीय नेताओं को घरेलू चुनाव में लाभ पाने के लिए पाकिस्तान को घसीटना बंद कर देना चाहिए। हम संवेदनशील और रणनीतिक मामलों में भारत के नेताओं से सावधानी बरतने की अपील की है।"यह अतिवादी मानसिकता दिखाता है...
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही बयानबाजी भारत की अतिवादी मानसिकता को दर्शाती है।