पाकिस्तान में ऊंट के साथ बर्बरता की हदें पार! जमींदार ने नौकरों संग मिलकर काटा पैर, अब कोर्ट के आदेश पर लगेगा कृत्रिम पैर
Pakistan Camel Leg Cut यह दुर्लभ घटना शुक्रवार को सिंध के सबसे बड़े जिले संघर के मुंध जमराव इलाके में हुई। यहां एक ऊंट खेत में घुस गया। खेत में ऊंट के घुसते ही जमींदार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जमींदार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ऊंट को बुरी तरह से पीटा और बाद में उसका एक पैर काट दिया।
एएनआई, इस्लामाबाद। Pakistan Camel Leg Cut पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh province) में एक ऊंट का मामला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, सिंध के एक जमींदार ने ऊंट (Pakistan camel incident) का एक पैर काट दिया था। ऊंट की टांग काटने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अब ऊंट को कृत्रिम पैर लगाने की तैयारी चल रही है।
संघर के उपायुक्त इमरान उल हसन ख्वाजा ने रविवार को बताया, "ऊंट को सोमवार को कराची ले जाएंगे जहां उसे कृत्रिम पैर लगाया जाएगा।" वहीं, संदिग्धों को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद उनकी चार दिन की रिमांड मंजूर कर ली गई।
जमींदार के खेत में घुस गया था ऊंट
यह दुर्लभ घटना शुक्रवार को सिंध के सबसे बड़े जिले संघर के मुंध जमराव इलाके में हुई। यहां एक ऊंट खेत में घुस गया। खेत में ऊंट के घुसते ही जमींदार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद जमींदार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ऊंट को बुरी तरह से पीटा और बाद में उसका एक पैर काट दिया।ऊंट का पैर काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान में ऊंट का पैर काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस बर्बर कृत्य की निंदा की है।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में शांति के लिए रखी गई 'शर्त' पर भारत सहमत नहीं, सम्मेलन में शामिल 12 देशों ने नहीं किए हस्ताक्षर