Move to Jagran APP

Pakistan: आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान अब किससे डर रहा? राजदूत ने कही यह अहम बात

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत आसिफ दुर्रानी ने कहा है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में टीटीपी के लगभग 5000 से 6000 छिपे बैठे हैं। दुर्रानी ने इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक शांति अध्ययन के लिए पाकिस्तान संस्थान (पीआईपीएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को अपने संबोधन में उक्त टिप्पणी की।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 17 Mar 2024 05:57 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी राजदूत आसिफ दुर्रानी ने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में टीटीपी के लगभग 5000 से 6000 छिपे बैठे हैं।
पीटीआई, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत आसिफ दुर्रानी ने कहा है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में टीटीपी के लगभग 5000 से 6000 छिपे बैठे हैं।

दुर्रानी ने कहा कि आतंकियों के परिवारों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 70,000 पहुंच जाएगी। दुर्रानी ने इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक शांति अध्ययन के लिए पाकिस्तान संस्थान (पीआईपीएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को अपने संबोधन में उक्त टिप्पणी की।

यह भी पढ़ें: 'पीटीआई-एसआईसी का विलय सर्वोत्तम निर्णय', PTI अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर अली खान ने फैसले पर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित टीटीपी के साथ पाकिस्तान की शांति वार्ता पूर्व में इसलिए विफल रही क्योंकि आतंकी समूह न तो समर्पण और न ही पाकिस्तान के संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए तैयार था। विशेष प्रतिनिधि ने कहा कि कोई और उनका खर्च उठा रहा है।

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार इतनी बड़ी संख्या में लोगों के प्रतिदिन का खर्च वहन करने में समर्थ नहीं है। काबुल में अंतरिम सरकार से पाकिस्तान कह चुका है कि उसे टीटीपी से समर्पण कराना और समूह को हथियार विहीन बनाकर उसके अगुआ को हिरासत में लेना होगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय को निर्वासित नहीं करने पर पाकिस्तानी कोर्ट का गृह मंत्रालय को फटकार, अनुपालन रिपोर्ट दाखिल कराने का दिया निर्देश