Move to Jagran APP

Pakistan: चुनाव धांधली की याचिकाओं पर 19 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट; इमरान की पार्टी के नेताओं की धरपकड़

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ 19 फरवरी को चुनाव में धांधली की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में धांधली के सुबूत पेश करके चुनाव रद किए जाने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा के नेतृत्व वाली पीठ में उनके साथ जस्टिस मुहम्मद अली मजहर और जस्टिस मुसर्रत हिलाली याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Sat, 17 Feb 2024 12:01 AM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ 19 फरवरी को चुनाव में धांधली की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। (फाइल फोटो)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ 19 फरवरी को चुनाव में धांधली की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में धांधली के सुबूत पेश करके चुनाव रद किए जाने की मांग की गई है।

इमरान की पार्टी ने धांधली का लगाया आरोप

मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा के नेतृत्व वाली पीठ में उनके साथ जस्टिस मुहम्मद अली मजहर और जस्टिस मुसर्रत हिलाली याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। इस बीच इमरान खान की पार्टी- पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (पीटीआई) ने आठ फरवरी के चुनाव में अभूतपूर्व धांधली का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि 85 सीटों पर उसके प्रत्याशियों को हेराफेरी करके हराया गया। ऐसा देश में पीटीआई की सरकार बनने से रोकने के लिए किया गया। पीटीआई ने नेशनल असेंबली और पंजाब विधानसभा में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। पीटीआइ से सेना के खराब रिश्ते भी किसी से छिपे नहीं हैं।

इमरान के नेताओं की गिरफ्तारी

चुनाव में पीटीआई को मिली बड़ी सफलता से बौखलाई सेना के इशारे पर पुलिस अब पार्टी के जीते हुए सांसदों-विधायकों को गिरफ्तार कर रही है और उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब प्रांत से जीते कई पीटीआई समर्थकों पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसके जरिये सेना निर्दलीय आधार पर जीते पीटीआई समर्थकों को निष्ठा बदलकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) में शामिल होने का संदेश भी दे रही है।