Move to Jagran APP

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, विस्फोट में तीन लोग घायल

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर लगाए गए विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना डेरा इस्माइल खान जिले के दारजिंदा इलाके में हुई। विस्फोट विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल से हुआ जो एक होटल के सामने खड़ी थी। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारण आसपास के तीन राहगीर घायल हो गए।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 24 Feb 2024 01:03 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोटरसाइकिल पर लगाए गए विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर लगाए गए विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना डेरा इस्माइल खान जिले के दारजिंदा इलाके में हुई।

विस्फोट विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल से हुआ जो एक होटल के सामने खड़ी थी। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारण आसपास के तीन राहगीर घायल हो गए, घायलों में से एक की हालत गंभीर है। विस्फोट के बाद पुलिस की भारी टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।