Move to Jagran APP

Pakistan: पाक के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने जलाई बस, यात्रियों पर किया भीषण अत्याचार

देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने एक बस को जला दिया और उसके यात्रियों पर अत्याचार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को हुई जब द्राजिंदा से डेरा इस्माइल खान जा रही बस को दरबान तहसील में टीटीपी आतंकवादियों ने रोक लिया और यात्रियों को जबरन उतार दिया।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 26 May 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने एक बस को जला दिया।
पीटीआई, पेशावर। देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने एक बस को जला दिया और उसके यात्रियों पर अत्याचार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को हुई जब द्राजिंदा से डेरा इस्माइल खान जा रही बस को दरबान तहसील में टीटीपी आतंकवादियों ने रोक लिया और यात्रियों को जबरन उतार दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घटना के दौरान टीटीपी आतंकवादियों ने यात्रियों को उतारने के बाद बस को जलाकर राख कर दिया। उन्होंने सबसे पहले यात्रियों को प्रताड़ित किया और बाद में उन्हें सरकार का समर्थन करने के लिए धमकी दी।" बाद में भागते समय आतंकियों ने बस को जलाकर राख कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भारी टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी जिलों में कानून और व्यवस्था की स्थिति लगभग ध्वस्त हो गई है, क्योंकि आतंकवादियों ने देर शाम सार्वजनिक व्यवस्था पर नियंत्रण कर लिया है और उन्हें अस्थिर आदिवासी जिलों दक्षिण और उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे जिलों में मुख्य सड़कों पर मार्च करते देखा जा सकता है।