Pakistan Crisis: कटोरा लेकर भीख मांग रहा पाकिस्तान! बजट लक्ष्य पूरा करने के लिए लेगा 12 अरब डॉलर का कर्ज
पाकिस्तान अपने बजट लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में चीन जैसे प्रमुख सहयोगियों से 12 अरब डालर का ऋण लेने का फैसला किया है। नकदी संकट से जूझ रहे देश में आइएमएफ टीम के आने की उम्मीद है। जून में पेश होने वाले बजट से पहले वैश्विक ऋणदाता के साथ एक नए ऋण कार्यक्रम के लिए बातचीत मई के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान अपने बजट लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में चीन जैसे प्रमुख सहयोगियों से 12 अरब डालर का ऋण लेने का फैसला किया है। नकदी संकट से जूझ रहे देश में आइएमएफ टीम के आने की उम्मीद है। जून में पेश होने वाले बजट से पहले वैश्विक ऋणदाता के साथ एक नए ऋण कार्यक्रम के लिए बातचीत मई के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है।
सऊदी अरब सहित कई देशों से मांगेगा मदद
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सऊदी अरब से पांच अरब डालर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से तीन अरब डॉलर और चीन से चार अरब डालर की मदद ली जाएगी। साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में चीन से और नए वित्तपोषण का अनुमान भी शामिल किया जाएगा।