'पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं नरेंद्र मोदी', पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने जमकर की तारीफ; शहबाज शरीफ की लगाई क्लास
पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार (Sajid Tarar) ने शुक्रवार को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन पर भारत के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न केवल भारत में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता की गारंटी देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं बल्कि वे पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं।
पीटीआई, वाशिंगटन। कार्यवाहक नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस बीच पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे भारत और दक्षिण एशिया के लिए अच्छी खबर बताई। लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सफल संचालन पर साजिद तरार ने भारत के लोगों को बधाई दी। साजिद ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता की गारंटी हैं।
पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि भविष्य में भारत की स्थिरता के लिए मोदी का नेतृत्व आवश्यक है जो कई दलों को आने और संविधान को अस्थिर करने से रोकेगा। मोदी का नेतृत्व भारत की स्थिरता और भारत के भविष्य की गारंटी है।'
पाकिस्तान के लोगों को PM मोदी से उम्मीद
साजिद ने कहा कि मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि इससे भारत के साथ उनके संबंधों में सुधार आएगा। एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि अभी तक उनकी ओर से कोई बधाई संदेश नहीं आया है।मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं, बल्कि वे पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं। उन पर इस्लाम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी होने के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी।
STORY | Modi good not just for India but for entire South Asia: Pakistani-American businessman
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
READ: https://t.co/aNQmOmCAVT
"I have always said that Modi's leadership is necessary for India's future stability, preventing multiple parties from coming and destabilising the… pic.twitter.com/VYpmZmF1Ql
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, शाहबाज को लगाई फटकार
तरार ने कहा, 'आज पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ चीन का प्रतिनिधि रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद इससे दूर जाने की कोशिश करेगा और नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाएगा।'तरार ने भारतीय संविधान और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति मोदी के सम्मान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'जब मोदी ने संविधान को उठाया और उसे चूमा, तो यह एक शक्तिशाली इशारा था जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।'यह भी पढ़ें: Washington Plane Crash: अपोलो-8 के अंतरिक्ष यात्री William Anders की विमान दुर्घटना में मौत, बेटे ग्रेग एंडर्सन ने दी जानकारीयह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान का दुस्साहस, PoK में CPEC प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे पड़ोसी देश; भारत जता चुका है आपत्ति