वाह रे पाक! पाकिस्तानी बैंक लोगों को बांट रही फर्जी नोट, जनता का फूटा गुस्सा; अब SBP करेगी जांच
कंगाल पाकिस्तान पहले से ही बेहाल हो रखा है। चाहे खाने की बात हो या फिर किसी भी बुनियादी जरूरत की पाकिस्तान की हालात खस्ती हो रखी है। इस बीच एक और अजीबो-गरीब मामला पाकिस्तान से आ रहा है जिसमें पाकिस्तानी बैंक लोगों को अधूरी छपी हुई नकली नोट बांट रही है। जब लोगों ने इसका खुलासा किया तो पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक इसकी जांच की बात कह रही है।
पीटीआई, कराची। पाकिस्तान में कई नोट अधूरे छप रहे हैं और बैंक उसको लोगों में बांट रही है। जब लोगों को इसके बारे में जब पता चला कि बैंक नकली नोट दे रही है तब लोगों ने इसके ऊपर नाराजगी जताई। गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के कुछ गलत मुद्रित बैंक नोट वाणिज्यिक बैंकों को कैसे जारी किए गए थे।
ट्रिब्यून अखबार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिन वाणिज्यिक बैंकों और व्यक्तियों को गलत नोट मिले हैं, वे उन्हें उन बैंक शाखाओं में बदल सकते हैं जहां से उन्हें ऐसे नोट मिले हैं इसके अलावा वह देश भर के केंद्रीय बैंक के नामित 16 कार्यालयों में भी इसको बदला जा सकता है।